मुंबई, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुणे जिले में स्थित इंदापुर के हिंगनगांव में बीती रात खाना नहीं देने पर एक कंटेनर चालक भड़क गया। नशे में धुत कंटेनर चालक ने होटल को कंटेनर से तहस-नहस कर डाला। इस घटना में होटल और वहां खड़े कई चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। रात का समय होने के कारण होटल में कोई नहीं था, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। इंदापुर पुलिस स्टेशन की टीम ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस के अनुसार कंटेनर चालक शुक्रवार रात को सोलापुर से पुणे की ओर आ रहा था। हिंगनगांव इलाके में पहुंचने के बाद चालक ने एक होटल के सामने कंटेनर रोका। इसके बाद वह भोजन के लिए होटल में गया लेकिन देर रात होटल बंद होने के कारण कर्मचारियों ने उन्हें खाना देने से मना कर दिया। नशे में धुत होने के कारण कंटेनर चालक को गुस्सा आ गया और उसने कंटेनर चलाते हुए होटल के सामने खड़े वाहनों में टक्कर मार दी। इसके बाद कंटेनर से होटल के कुछ हिस्सों को ध्वस्त कर दिया। इस घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और किसी तरह कंटेनर चालक को पकड़ लिया । इसके बाद स्थानीय नागरिकों ने कंटेनर चालक को पुलिस को सौंप दिया। इस घटना की छानबीन पुलिस कर रही है।
(Udaipur Kiran) यादव