CRIME

पढ़ाई न करने पर पिता ने लगाई डांट तो मासूम बेटी ने लगा ली फांसी

पढ़ाई न करने पर पिता ने लगाई डांट तो मासूम बेटी ने लगा ली फांसी

हमीरपुर, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । पिता ने पढ़ाई करने के लिए किशोरी काे डांट कर कहा ताे वह क्षुब्ध होकर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। रविवार को इस घटना से स्वजन में मातम छा गया है। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पत्योरा गांव के मुच्छीताला मजरा निवासी राखी निषाद (13) पुत्री रतीराम ने सूने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। रविवार को जब परिजन ने किशोरी को फंदे पर लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद किशोरी के पिता ने पत्योरा चौकी पुलिस को घटना की सूचना दी। मृतका के पिता रतीराम ने बताया कि उन्होंने बीती शाम को बेटी से पढ़ाई करने को कहा था। सायद इस बात से वह नाराज हो गई थी। उन्हाेंने बताया कि स्वजन के सो जाने के बाद पुत्री ने आत्मघाती कदम उठाते हुए फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी इंचार्ज भानू प्रताप ने रविवार को बताया कि किशोरी के फंदा लगाने की वजह स्वजन की डांट सामने आई है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top