Haryana

फरीदाबाद : नहीं बना डोमिसाइल तो शिविर में रोने लगी लडक़ी

पीडि़त युवती

फरीदाबाद, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बल्लभगढ़ विधानसभा के नगर निगम में मंगलवार समाधान शिविर लगाया गया, जहां पर अपना डोमिसाइल बनवाने के लिए आई एक युवती का काम न होने पर वहीं रोने लगी। युवती का नाम वर्षा है, जो अपनी मां के साथ डोमिसाइलबनवाने के लिए आई थी। उसने रोते हुए बताया कि कॉलेज में डोमिसाइल की बहुत जरूरत है, उसे नहीं दिया तो कॉलेज से नाम काट दिया जाएगा डोमिसाइल नगर निगम से ही बनेगा उसके लिए 15 साल पुराना प्रूफ मांग रहे हैं। वर्षा ने बताया कि परिवार में उसकी माता का डोमिसाइल बना हुआ है लेकिन उसे प्रूफ के तौर पर नहीं लिया कह दिया कि 15 साल पुराना कोई प्रूफ लेकर आओ उसके बाद डोमिसाइल बनेगा।

वर्षा ने रोते हुए कहा की समाधान शिविर सिर्फ नाम के लिए लगाया गया है लोगों की किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा। वर्षा की माता यशोदा ने कहा बेटी की डोमिसाइल बनवाने के लिए नगर निगम के समाधान शिविर में पहुंचे हैं लेकिन यहां कोई समाधान नहीं हुआ। अगर कॉलेज में बेटी ने डोमिसाइलजमा नहीं करवाया तो बच्ची का स्कॉलरशिप का पैसा नहीं आ पाएगा। इस उम्मीद से समाधान शिविर में आए थे कि हमारा काम हो जाएगा लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। वहीं नगर निगम के संयुक्त आयुक्त कारण गदोरिया ने कहा कि डोमिसाइल बनवाने के लिए 15 साल प्रूफ की जरूरत पड़ती है, अगर वह किसी के पास नहीं है तो किसी भी गजेटेड ऑफिसर से पेपर पर साइन करवा के लाएंगे तो उनका डोमिसाइल बन जाएगा। उन्होंने बताया कि आज समाधान शिविर में 19 शिकायतें आई थी, जिनमें से 16 शिकायतें प्रॉपर्टी आईडी से जुड़ी हुई थी। उन सभी को अगले 5 दिनों में समाधान कर दिया जाएगा, वहीं दो शिकायतें सीवर और पानी से थी जिनका मौके पर समाधान कर दिया गया है। एक शिकायत डोमिसाइल से जुड़ी हुई थी, पेपर पर साइन हो जाएंगे तो उसका भी काम हो जाएगा।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top