नाहन, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । औद्योगिक क्षेत्र काला अम्ब में उद्योगों में अनेक हिमाचली भी कार्य कर रहे हैं लेकिन उन्हें उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब काला अम्ब में एक फैक्ट्री में कार्य कर रहे लोगो ने अपनी यूनियन बनाने को जब आवेदन किया तो कम्पनी ने सुचना मिलते ही इनको प्रदेश से बाहर ट्रांसफर कर दिया।
नाहन में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में इन कर्मचारियों ने आरोप लगाया की जैसे ही उन्होंने अपनी यूनियन बनाने को लेकर शिमला में आवेदन किया उन्हें बिना कारण बताये यहां से ट्रांसफर कर दिया गया है और पिछले कई महीनो से वो लोग बिना वेतन बड़ी मुश्किल से अपना गुजारा कर रहे हैं। इस विषय पर उन्होंने लेबर ऑफिस में भी मामला दर्ज करवाया है। इनकी मांग है कि उन्हें उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित न किया जाये और उनके साथ न्याय होना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर