Haryana

सिरसा के जेसीडी में होगा व्हीलचेयर क्रिकेट टी-20 मैच

मीडिया से रूबरू होते इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के कप्तान वीर संधू।

इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के कप्तान वीर संधू ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी

सिरसा, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया द्वारा दो दिवसीय इंडिया व्हीलचेयर क्रिकेट टी-20 मैच सिरसा के जेसीडी में खेला जाएगा। टी-20 मैच इंडिया ए व इंडिया बी की टीम के बीच होगा। हरियाणा में पहली बार सिरसा जिला में हो रही दिव्यांगों की टी-20 सीरिज में पूरे भारत के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जो खिलाड़ी इस सीरिज में बेस्ट खेलेंगे उन्हें चयनित किया जाएगा। नेपाल के साथ होने वाले मैच में चयनित खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह जानकारी बुधवार काे इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के कप्तान वीर संधू व हरियाणा जीप क्लब से डॉ. वरूण गोदारा ने पत्रकार वार्ता में दी।

उन्हाेंने बताया कि जननायक चौ. देवीलाल विद्यापीठ में दो दिवसीय टी-20 मैच वीरवार से खेला जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 10 बजे होगा, जिसका शुभारंभ शहर के दिव्यांगजन ही करेंगे। उन्होंने बताया कि टीम इससे पहले बड़े टूर्नामेंट बड़े शहरों दिल्ली, मुम्बई, बैंगलोर, हैदराबाद सहित मैट्रो सिटी में खेलती आई है, लेकिन हरियाणा में पहली बार सिरसा में यह सीरिज खेली जाएगी। 20 मार्च को व्हीलचेयर पर बैठकर बॉलिंग, बैटिंग, फिल्डिंग, कीपिंग करते खिलाड़ी नजर आएंगे। इसके अलावा सभी रूल आईसीसी की तर्ज पर होंगे। यह पहला मौका है कि सिरसा में इंडिया की दोनों टीमें जेसीडी के मैदान में उतरेंगी और मैच खेलेंगी। सभी खिलाड़ी पहुंच चुके हैं। इंडिया टीम के कप्तान वीर संधू व हरियाणा जीप क्लब से डॉ. वरूण गोदारा ने लोगों से आह्वान किया है कि घरों से निकलकर इन दिव्यांग खिलाडिय़ों का मैच जरुर देखें। व्हील चेयर पर क्रिकेट खेलते हुए दिव्यांग साबित कर देंगे कि क्रिकेट के मैदान में वे भी कोहली और रोहित से कम नहीं हैं। टी-20 मैच को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। सुबह 10 बजे दोनों टीमों के बीच टॉस होगा।

(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar

Most Popular

To Top