
खाद्य एवं रसद विभाग के राज्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक
लखनऊ, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । खाद्य एवं रसद विभाग के राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को विभागीय समीक्षा बैठक उनके कार्यालय कक्ष में की गयी। मंत्री ने निर्देश दिया कि क्रय केन्द्र समय से नियमित रूप से प्रातः 8.00 से सायं 8.00 बजे तक खुले रहें। केन्द्र प्रभारी केन्द्र पर उपस्थित रहें तथा क्रय केन्द्रों पर किसानों को गेहूं विक्रय करने में कोई कठिनाई न हो। क्रय केन्द्रों पर किसानों के बैठने, पीने हेतु शीतल जल, गुड़, छाया तथा गेहूं सुखाने की समुचित व्यवस्था रखी जाये। 48 घण्टे के अन्दर किसानों को भुगतान कराया जाये।
उन्होंने कहा कि गेहूं क्रय योजना का भी व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये तथा गांवों में किसानों से सम्पर्क करके उन्हे क्रय केन्द्रों पर गेहूं विक्रय करने हेतु प्रोत्साहित किया जाये।
बैठक में अपर आयुक्त विपणन द्वारा अवगत कराया गया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत प्रदेश में 4372 क्रय केन्द्रों पर 798731 किसानों से 57.70 लाख मी०टन धान की खरीद हुई जो कि लक्ष्य का 82.44 प्रतिशत है तथा किसानों को रू0 13366.19 करोड़ का भुगतान किया गया है। गतवर्ष से इस वर्ष 3.90 लाख मी0टन अधिक खरीद हुई है।
उन्होंने बताया रबी विपणन वर्ष 2025-26 हेतु गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य रू0 2475 प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है, जो गतवर्ष से रू0 150 प्रति कुन्तल अधिक है। 17 मार्च से गेहूं की खरीद प्रारम्भ है। कृषकों की सुविधा हेतु इस वर्ष 6500 गेहूँ क्रय केन्द्र खोले जाने हैं। अब तक 5730 क्रय केन्द्र स्थापित किये जा चुके हैं।
प्रदेश के समस्त क्रय केन्द्र प्रातः 8.00 बजे से सायं 8.00 बजे तक खुले रहेंगे। किसानों के आधार लिंक्ड बैंक खाते में 48 घण्टे के अन्दर भुगतान की व्यवस्था की गयी है। किसान के स्वयं उपस्थित न होने की स्थिति में नाॅमिनी के माध्यम से खरीद की व्यवस्था की गयी है। मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से भी गेहूँ खरीद किये जाने की व्यवस्था रहेगी। 100 कुन्तल तक की गेहॅू की मात्रा सत्यापन से मुक्त रहेगी।
बैठक में रणवीर प्रसाद, आयुक्त, खाद्य तथा रसद, कामता प्रसाद सिंह, अपर आयुक्त, राममूर्ति पाण्डेय, अपर आयुक्त कमलेन्द्र कुमार वित्त नियंत्रक, खाद्य तथा रसद एवं केशव पाण्डेय उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
