Uttrakhand

उत्तराखंड : पुलिस पेंशनर्स के लिए थाना स्तर पर बनेगा व्हाट्सएप ग्रुप, चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए अलग सेल

डीजीपी अभिनव कुमार संग पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति के पदाधिकारी।

-डीजीपी बोले, स्वर्गीय पुलिसकर्मियों की आश्रित महिलाओं के कल्याण पर दें विशेष ध्यान

-सेवानिवृत पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिए विस्तारपूर्वक हुई चर्चा

देहरादून, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्तराखंड अभिनव कुमार ने सेवानिवृत पुलिसकर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस मुख्यालय में बुधवार को पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति उत्तराखंड के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी की। इसमें सेवानिवृत पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों के कल्याण तथा समस्याओं के समाधान के लिए विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।

पुलिस महानिदेशक ने समिति के सदस्यों को पुलिस पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही सभी जनपद प्रभारियों को स्वर्गीय पुलिस कर्मियों की आश्रित महिलाओं के कल्याण के लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। डीजीपी ने प्रत्येक थाने स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिए, जिसमें सभी पुलिस पेंशनर्स को शामिल किया जाएगा और थाने स्तर पर ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। वहीं पुलिस पेंशनर्स की चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए प्रत्येक जनपद में एक अलग सेल बनाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा जनपदों, वाहिनियों, इकाइयों और शाखाओं से सेवानिवृत्त हो रहे प्रत्येक पुलिसकर्मी को पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति उत्तराखंड का सदस्य बनाने के निर्देश दिए। बैठक में समिति संरक्षक जेसी पंत, अध्यक्ष जगदीश भंडारी, सचिव जगदीश चद्र आर्य, महासचिव श्रीधर बडोला, इंद्रजीत सिंह रावत उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top