मुंबई, 27 अक्टूबर, (Udaipur Kiran) । पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए विशेष किराए पर तीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
ट्रेन संख्या 09003/09004 मुंबई सेंट्रल – दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) [10 फेरे]: ट्रेन संख्या 09003 मुंबई सेंट्रल-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल हर मंगलवार और शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से 10.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 08.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन 29 अक्टूबर, 2024 से 12 नवंबर, 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09004 दिल्ली-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल हर बुधवार और शनिवार को दिल्ली से 11.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 12.00 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 30 अक्टूबर 2024 से 13 नवंबर, 2024 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़, अजमेर, जयपुर, दौसा, अलवर, रेवाड़ी और गुड़गांव स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर और एसी 3-टियर कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09017/09018 उधना – महुवा स्पेशल [02 फेरे]: ट्रेन संख्या 09017 उधना-महुवा स्पेशल बुधवार, 30 अक्टूबर, 2024 को उधना से 21.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 09.10 बजे महुवा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09018 महुवा-उधना स्पेशल गुरुवार, 31 अक्टूबर, 2024 को महुवा से 13.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 04.00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, गांधीग्राम, बावला, ढोलका, धंधुका, बोटाद, निंगाला, ढोला, धासा, दामनगर, लिलिया मोटा, सावरकुंडला और राजुला स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 05018/05017 उधना- मऊ स्पेशल (साप्ताहिक) [06 फेरे]: ट्रेन संख्या 05018 उधना- मऊ सुपरफास्ट स्पेशल हर रविवार को उधना से 15.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 21.00 बजे मऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 अक्टूबर, 2024 से 10 नवंबर, 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 05017 मऊ – उधना स्पेशल हर शनिवार को मऊ से 05.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 12.30 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 अक्टूबर, 2024 से 9 नवंबर, 2024 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा, रतलाम, नागदा, शामगढ़, भवानी मंडी, कोटा, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाह नगर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, सलेमपुर और बेलथरा रोड स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेनों की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइटपर शुरू है। ट्रेन के समय, ठहराव, संरचना की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
(Udaipur Kiran) / कुमार