Maharashtra

उधना और बरौनी के बीच साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन चलाएगी पश्चिम रेलवे

मुंबई, 18 अप्रैल, (Udaipur Kiran) । पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से उधना और बरौनी के बीच विशेष किराये पर साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्‍या 09037 उधना-बरौनी स्पेशल प्रत्येक रविवार को उधना से 05.45 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 15.00 बजे बरौनी जं. पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 अप्रैल से 29 जून, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09038 बरौनी-उधना स्पेशल प्रत्येक सोमवार को बरौनी से 18.30 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 04.00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 अप्रैल से 30 जून 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, बारडोली, नंदुरबार, अमलनेर, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर और मोकामा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top