Maharashtra

विभिन्न गंतव्‍यों के लिए तीन समर स्‍पेशल ट्रेनें चलाएगी पश्चिम रेलवे

-मुंबई सेंट्रल एवं कटिहार के बीच साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित

मुंबई, 1 मई, (Udaipur Kiran) । पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा विशेष रूप से ग्रीष्मकाल के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराये पर तीन स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 09189/09190 मुंबई सेंट्रल-कटिहार साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन के फेरों को वर्तमान संरचना, समय और ठहराव आदि पर विशेष किराये के साथ विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

ट्रेन संख्या 09067/09068 उधना–जयनगर साप्ताहिक अनारक्षित स्‍पेशल [8 फेरे]: ट्रेन संख्या 09067 उधना-जयनगर स्पेशल प्रत्येक रविवार को उधना से 12.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.50 बजे जयनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 मई से 25 मई, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09068 जयनगर-उधना स्पेशल प्रत्येक सोमवार को जयनगर से 23.50 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 12.15 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 मई से 26 मई, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी जं., जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर जं., प्रयागराज छेवकी, दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., समस्तीपुर जं., दरभंगा जं. और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में जनरल सेकेंड क्‍लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09069/09070 उधना-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल [10 फेरे]: ट्रेन संख्या 09069 उधना-समस्तीपुर स्पेशल प्रत्येक शनिवार को उधना से 20.35 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 02.35 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 मई से 31 मई, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09070 समस्तीपुर-उधना स्पेशल प्रत्येक सोमवार को समस्तीपुर से 05.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 मई से 2 जून, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी जं., जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर जं., प्रयागराज छेवकी, दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर जं. और मुजफ्फरपुर जं. स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्‍लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09407/09408 अहमदाबाद- नापुर साप्ताहिक स्पेशल [14 फेरे]: ट्रेन संख्या 09407 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से 09.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 6 मई से 17 जून, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09408 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक बुधवार को दानापुर से 22.30 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 06.00 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। यह ट्रेन 7 मई से 18 जून, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियाद, छायापुरी, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर जं., प्रयागराज छेवकी, दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्‍लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09189/09190 मुंबई सेंट्रल-कटिहार साप्ताहिक स्पेशल का विस्तार: ट्रेन संख्या 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार साप्ताहिक स्पेशल को 31 मई, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल को 3 जून, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्या 09069 एवं 09407 की बुकिंग तथा ट्रेन संख्या 09189 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 2 मई, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top