Maharashtra

बांद्रा टर्मिनस एवं पालीताना के बीच सुपरफास्ट स्‍पेशल ट्रेन चलाएगी पश्चिम रेलवे

मुंबई, 18 फरवरी, (Udaipur Kiran) । पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से बांद्रा टर्मिनस और पालीताना स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर सुपरफास्ट स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 09093 बांद्रा टर्मिनस-पालीताना सुपरफास्ट स्पेशल सोमवार, 10 मार्च, 2025 को बांद्रा टर्मिनस से 17:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06:30 बजे पालीताना पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09094 पालीताना-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल बुधवार, 12 मार्च, 2025 को पालीताना से 17:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07:25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, उधना, वडोदरा, अहमदाबाद, बोटाद, धोला और सिहोर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और एसी चेयर कार कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09093 एवं 09094 की बुकिंग 19 फरवरी, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top