अहमदाबाद, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जन्माष्टमी त्योहार के अवसर पर अहमदाबाद और ओखा के बीच जन्माष्टमी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन विशेष कराये पर चलाने का निर्णय किया है।
पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी जीतेन्द्र कुमार जयंत के अनुसार ट्रेन संख्या 09453/09454 अहमदाबाद-ओखा सुपरफास्ट स्पेशल (कुल 2 ट्रिप), ट्रेन संख्या 09453 अहमदाबाद-ओखा स्पेशल 25 अगस्त (रविवार) को अहमदाबाद से प्रातः 07:45 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन 17:00 बजे ओखा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09454 ओखा-अहमदाबाद स्पेशल 26 अगस्त (सोमवार) को ओखा से प्रातः 05:30 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन 15:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन चांदलोडिया, विरमगाम, सुरेंद्रनगर, थान, वांकानेर, राजकोट, हापा, जामनगर, खंभालिया एवं द्वारका स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेन संख्या 09453/09454 की बुकिंग दिनांक 31 जुलाई से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय / सुनीत निगम