Maharashtra

विभिन्‍न गंतव्‍यों के लिए तीन फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगी पश्चिम रेलवे

मुंबई, 8 अक्टूबर, (Udaipur Kiran) । पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा त्‍योहारी सीज़न के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए वलसाड-बीकानेर, वलसाड-अजमेर और ओखा-भगत की कोठी के बीच विशेष किराये पर तीन फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन विशेष ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है।

ट्रेन संख्या 04714/04713 वलसाड-बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) [12 फेरे]: ट्रेन संख्या 04714 वलसाड-बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को वलसाड से 13.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 अक्टूबर, 2024 से 15 नवंबर, 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 04713 बीकानेर-वलसाड सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बीकानेर से 08.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.20 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 अक्टूबर, 2024 से 14 नवंबर, 2024 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, शामगढ़, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, फुलेरा, नावा सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड, नागौर और नोखा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3- टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09656/09655 वलसाड-अजमेर स्पेशल (साप्ताहिक) [12 फेरे]: ट्रेन संख्या 09656 वलसाड-अजमेर स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को वलसाड से 15.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.50 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 अक्टूबर, 2024 से 14 नवंबर, 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09655 अजमेर-वलसाड स्पेशल प्रत्येक बुधवार को अजमेर से 19.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.30 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन 09 अक्टूबर, 2024 से 13 नवंबर, 2024 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर, एसी 3 टियर (इकोनॉमी), स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 04806/04805 ओखा-भगत की कोठी स्पेशल (साप्ताहिक) [12 फेरे]: ट्रेन संख्या 04806 ओखा-भगत की कोठी स्पेशल प्रत्येक रविवार को ओखा से 08.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन 13 अक्टूबर, 2024 से 17 नवंबर, 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 04805 भगत की कोठी-ओखा स्पेशल प्रत्येक शनिवार को भगत की कोठी से 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.40 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 अक्टूबर, 2024 से 16 नवंबर, 2024 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, महेसाणा, पाटन, भीलडी, धानेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, दुँदाड़ा और लूनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, एसी 3- टियर (इकोनॉमी), स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 04714, 09656 एवं 04806 की बुकिंग 09/10/2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top