Maharashtra

पश्चिम रेलवे ने टिकट जांच अभियानों से वसूला 117 करोड़ रुपये का जुर्माना

टिकट चेक करते हुए रेलकर्मी।

मुंबई, 7 फरवरी, (Udaipur Kiran) । पश्चिम रेलवे द्वारा मुंबई उपनगरीय लोकल ट्रेनों, मेल/एक्सप्रेस के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों में बिना टिकट/अनियमित यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार गहन टिकट जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 तक कई टिकट जांच अभियान चलाए गए, जिनसे 117.54 करोड़ रुपये की प्राप्ति की गई। इनमें मुंबई उपनगरीय खंड से प्राप्‍त 38.10 करोड़ रुपये भी शामिल हैं।पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनवरी, 2025 के दौरान बिना बुक किए सामान के मामलों सहित 2.24 लाख बिना टिकट/अनियमित यात्रियों का पता लगाकर 13.08 करोड़ रुपये की राशि वसूल की गई। इसके अलावा, जनवरी के महीने में भी पश्चिम रेलवे ने मुंबई उपनगरीय खंड पर 98 हजार मामलों का पता लगाकर 4.13 करोड़ रुपये का जुर्माना प्राप्‍त किया। एसी लोकल ट्रेनों में अनधिकृत यात्रा को रोकने के लिए नियमित औचक टिकट जांच अभियान चलाए जाते हैं। इन अभियानों के परिणामस्वरूप अप्रैल, 2024 से जनवरी, 2025 के दौरान लगभग 52,000 अनधिकृत यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया है तथा 172 लाख रुपये से अधिक की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top