Maharashtra

अप्रैल से अक्‍टूबर तक टिकट जांच अभियान में पश्चिम रेलवे ने वसूला 80 करोड़ रुपये जुर्माना

मुंबई, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पश्चिम रेलवे की मुंबई उपनगरीय लोकल ट्रेनों, मेल-एक्सप्रेस के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों में बिना टिकट-अनियमित यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार गहन टिकट जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्‍य अधिकारियों की निगरानी में टिकट जांच टीम द्वारा अप्रैल से अक्‍टूबर, 2024 तक कई टिकट जांच अभियान चलाए गए, जिससे 80.56 करोड़ रुपये की प्राप्ति की गई, जिसमें मुंबई उपनगरीय खंड से प्राप्‍त 26.60 करोड़ रुपये भी शामिल है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक के अनुसार अक्‍टूबर माह में बिना बुक किए सामान के मामलों सहित 2.09 लाख बिना टिकट-अनियमित यात्रियों का पता लगाकर 12.10 करोड़ रुपये की राशि वसूल की गई। इसके अलावा अक्‍टूबर के महीने में भी पश्चिम रेलवे ने मुंबई उपनगरीय खंड पर 93 हजार मामलों का पता लगाकर 3.90 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया। एसी लोकल ट्रेनों में अनधिकृत यात्रा को रोकने के लिए अप्रैल से अक्‍टूबर के दौरान लगभग 34800 अनधिकृत यात्रियों से जुर्माने के रूप में 115 लाख रुपये वसूल किए गए।

————————————————

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top