Maharashtra

पश्चिम रेलवे ने अप्रैल से अगस्त के दौरान टिकट जांच अभियान में 62 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला

एक ट्रेन में टिकट जांच करते हुए।

मुंबई, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम रेलवे के मुंबई उपनगरीय लोकल ट्रेनों, मेल/एक्सप्रेस के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों में बिना टिकट व अनियमित यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार गहन टिकट जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्‍य अधिकारियों की देखरेख में टिकट जांच टीम द्वारा अप्रैल से अगस्त, 2024 के दौरान कई टिकट जांच अभियान चलाए गए, जिससे 62.31 करोड़ रुपये की राशि प्राप्‍त की गई, जिसमें मुंबई उपनगरीय खंड से प्राप्‍त 20 करोड़ रुपये की राशि भी शामिल है।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अगस्त, 2024 के दौरान बिना बुक किए सामान के मामलों सहित 1.19 लाख बिना टिकट व अनियमित यात्रियों का पता लगाकर 4.96 करोड़ रुपये की राशि प्राप्‍त की गई। इसके अलावा अगस्त में पश्चिम रेलवे ने मुंबई उपनगरीय खंड पर 82 हजार मामलों का पता लगाकर 2.62 करोड़ रुपये का जुर्माना प्राप्‍त किया गया। एसी लोकल ट्रेनों में अनधिकृत यात्रा को रोकने के लिए नियमित औचक टिकट जांच अभियान चलाए जाते हैं। इन अभियानों के परिणामस्वरूप अप्रैल से अगस्त, 2024 में लगभग 23800 अनधिकृत यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया है और जुर्माने के रूप में लगभग 78 लाख रुपये प्राप्‍त किए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top