लखीमपुर (असम), 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बुधवार की रात तेज आंधी और मूसलधार बारिश ने ढकुवाखाना समजिला क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। इस प्राकृतिक आपदा में कई घर-आंगन तबाह हुए, बिजली के खंभे और विशाल वृक्ष टूटकर सड़कों पर गिर गए, जिससे पूरे क्षेत्र में संपर्क व्यवस्था ठप हो गई।
मुख्य रूप से गंधिया, धेनुखाना बाटमारी, शिंगिया पंचायतों में घरों और पेड़ों को भारी नुकसान पहुंचा है। पश्चिम माछखुवा क्षेत्र के गंधिया, घारमरा, विजयपुर, कठालपरा, नव मधुपुर और मधुपुर बागान सहित कई गांवों में आंधी-बारिश ने कहर बरपाया और जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया।
साथ ही, अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से भी तूफान और बारिश की तबाही की खबरें सामने आ रही हैं, जहां कई परिवार बेघर हो गए हैं और रात में हाहाकार की स्थिति बन गई।
इसके अलावा, ढकुवाखाना नगर परिषद क्षेत्र के कई मुख्य सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। सड़कों पर बड़े-बड़े पेड़ गिरने के कारण कई रास्तों पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
