Bihar

पश्चिम चंपारण प्रभारी मंत्री ने महिला संवाद’ कार्यक्रम की बैठक में अधिकारियों को कार्यक्रम में शामिल होने कि दी सलाह

पश्चिम चंपारण प्रभारी मंत्री ने महिला संवाद’ कार्यक्रम की  बैठक में अधिकारियों को कार्यक्रम में शामिल होने कि दी सलाह

बेतिया, 7 मई (Udaipur Kiran) । महिला संवाद कार्यक्रम की समीक्षा बैठक अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग बिहार सरकार-सह प्रभारी मंत्री पश्चिम चंपारण जनक राम की अध्यक्षता में आज हुई। बैठक के दौरान मंत्री ने सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे महिला संवाद कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लें और महिलाओं की समस्याओं एवं सुझावों को गंभीरता से लें।

मंत्री ने कहा कि यह संवाद कार्यक्रम महिलाओं की आकांक्षाओं, समस्याओं और सुझावों को सीधे प्रशासन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्यक्रम में प्राप्त सभी सुझावों और आकांक्षाओं को संकलित कर जिलाधिकारी को प्रेषित किया जाए ताकि आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। इससे पूर्व जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक आर.के.निखिल ने कार्यक्रम कि रूपरेखा मंत्री के सामने रखी । उन्होंने बताया कि महिला संवाद का कार्यक्रम 18 अप्रैल से चल रहा है और यह कार्यक्रम 15 जून तक 2542 ग्राम संगठनों में चलाया जायेगा और अब तक 836 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित हो चुका है ।

इस अवसर पर मंत्री पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग रेणु देवी, विधायक राम सिंह, भागीरथी देवी, उमाकांत सिंह, रश्मि वर्मा, विनय बिहारी, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, सौरभ कुमार, जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, बेतिया डॉक्टर शौर्य सुमन, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top