Madhya Pradesh

जबलपुर : महाकुंभ मेला के लिए पश्चिम मध्य रेल चला रहा आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेन

महाकुम्भ मेला के अवसर पर पश्चिम मध्य रेल चला रहा 08 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

जबलपुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । रेल प्रशासन द्वारा महाकुम्भ मेला के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल से ओरिजिनेट होने वाली कुल 08 जोड़ी विशेष रेल गाड़ियों का संचालन से कुल मिलाकर 334 फेरों की सेवाएँ महाकुम्भ मेले के लिए दी जा रही हैं I

पश्चिम मध्य रेल से संचालित होने वाली कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेनों में रानी कमलापति-बनारस-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन, सोगरिया-बनारस-सोगरिया स्पेशल ट्रेन, रीवा-मानिकपुर के मध्य मेला स्पेशल ट्रेन, बाँदा-कटनी के मध्य अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन, कटनी – मानिकपुर के मध्य मेला स्पेशल ट्रेन, बीना-प्रयागराज के मध्य मेला स्पेशल ट्रेन,बीना – कटनी के मध्य मेला स्पेशल मेमू ट्रेन, इसके अलावा इटारसी-प्रयागराज छिवकी के मध्य संचालित ट्रेन को चुनार स्टेशन तक बढ़ाया गया है। रेल्वे प्रवक्ता के अनुसार महाकुम्भ के अवसर के दौरान पश्चिम मध्य रेल बेहतर यात्री सेवाओं के लिए सदैव तत्पर एवं कृतसंकल्पित है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top