Madhya Pradesh

पश्चिम मध्य रेल ने सात माह में 67 करोड़ रुपये से अधिक का टिकट चैकिंग से राजस्व अर्जित किया

रेलवे में दो दिवसीय हिंदी कार्यशाला

जबलपुर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । वाणिज्य विभाग एवं आरपीएफ के समनव्य से पश्चिम मध्य रेल यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने के उद्द्येश्य से ट्रेनों में टिकट चैकिंग अभियान चलाये जाते रहे हैं। तीनों मण्डलों में यात्री गाड़ियों एवं स्टेशनों पर समय-समय पर चलाए गए टिकट जांच अभियानों में चालू वित्तीय वर्ष के सात माह में कुल 10 लाख 68 हजार मामले पकड़े और अतिरिक्त किराया एवं जुर्माना सहित कुल 67 करोड़ 45 लाख रूपए का राजस्व अर्जित किया।

रेलवे प्रवक्ता के अनुसार द्वारा मुख्यालय के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जाँच अभियान से बिना टिकिट,अनबुक्ड लगेज,अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 22 हजार प्रकरण से रेलवे ने 01 करोड़ 29 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है। इसमें जबलपुर मण्डल के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जाँच अभियान से बिना टिकिट,अनबुक्ड लगेज,अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 04 लाख 31 हजार प्रकरण से रेलवे ने 29 करोड़ 74 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है। भोपाल मण्डल के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जाँच अभियान से बिना टिकिट,अनबुक्ड लगेज,अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 03 लाख 82 हजार प्रकरण से रेलवे ने 22 करोड़ 53 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है। कोटा मण्डल के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जाँच अभियान से बिना टिकिट,अनबुक्ड लगेज,अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 2 लाख 33 हजार प्रकरण से रेलवे ने 13 करोड़ 89 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top