West Bengal

पश्चिम बंगाल के पर्यटन क्षेत्र को बिजनेस समिट में पांच हजार 600 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले : मंत्री

राज्य के पर्यटन मंत्री इंद्रनील सेन

कोलकाता, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल को हाल ही में राज्य में आयोजित एक व्यापार सम्मेलन में पर्यटन क्षेत्र में लगभग पांच हजार 600 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। यह जानकारी राज्य के पर्यटन मंत्री इंद्रनील सेन ने सोमवार को विधानसभा में दी।

मंत्री ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 में 70 पर्यटन संबंधी परियोजनाएं शुरू की जाएंगी, जिनमें से 38 दक्षिण बंगाल में होंगी। इन परियोजनाओं पर 71 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

सेन ने कहा कि बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) में लगभग पांच हजार 600 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन निवेशों का कार्यान्वयन अगले वित्त वर्ष तक होगा।

मंत्री ने यह भी बताया कि वर्ष 2022-23 में लगभग आठ करोड़ घरेलू पर्यटकों ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा किया था। यह आंकड़ा 2024-25 में बढ़कर 18.4 करोड़ हो गया है।

विदेशी पर्यटकों की संख्या भी 2022-23 में 10 लाख थी, जो 2024-25 में बढ़कर 31 लाख हो गई है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top