Uttar Pradesh

अटल-अजीत मेमोरियल ट्राफी पर पश्चिम बंगाल की टीम ने कब्जा जमाया,किया दमदार प्रदर्शन

अटल-अजीत मेमोरियल ट्राफी के साथ खिलाड़ी और अतिथि: फोटो बच्चा गुप्ता

टी-20 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन,मैन ऑफ द मैच पश्चिम बंगाल के महेश साव बने

वाराणसी,30 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । टी-20 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता अटल-अजीत मेमोरियल ट्राफी पर सोमवार को पश्चिम बंगाल की टीम ने कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच रेवड़ी तालाब स्थित जयनारायण इंटर कालेज के खेल मैदान पर पश्चिम बंगाल व बिहार के बीच खेला गया।

पश्चिम बंगाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 15 ओवरों में 173 रन बनाया। पश्चिम बंगाल की ओर से सर्वाधिक 93 रन महेश ने 12 चौक एवं 3 छक्के की मदद से बनाए। बिहार की ओर से बाॅलर मुकेश ने 4 ओवरों में 33 रन खर्च कर 2 विकेट लिए। जवाब में खेलते हुए बिहार की टीम 10 ओवर पांच बाल पर ही 77 रन बनाकर आउट हो गई। बिहार की ओर से कुंदन ने 3 चौके की मदद 17 रनों का योगदान दिया। पश्चिम बंगाल की ओर से तपन, प्रनव, देवाशीष व समरेश ने दो-दो विकेट झटके। खास बात यह रही कि फाइनल मैच में पश्चिम बंगाल की टीम ने साबित कर दिया कि खेल में मैच हाथ —पैर नहीं जज्बे से जीता जाता है। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच पश्चिम बंगाल के महेश साव रहे। मैन ऑफ द सीरीज व बेस्ट बैटमैन का खिताब भी महेश साव पश्चिम बंगाल को दिया गया। पश्चिम बंगाल के खिलाड़ी प्रणव को बेस्ट बॉलर का खिताब दिया गया तथा बेस्ट फील्डर का किताब बिहार के सुमित को दिया गया।

फाइनल के पूर्व टूर्नामेंट के दूसरे दिन पहला मैच उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच खेला गया। जिसमें उत्तर प्रदेश टीम के कप्तान सुबोध राय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रदेश की टीम 16 ओवरों में 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की तरफ से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज दीपक रहे जिन्होंने 40 गेंद में 33 रनों की पारी खेली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम एक समय 09 विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी। किन्तु बिहार की टीम ने अपना आत्मविश्वास बनाए रखा और आखिरी ओवर में मैच को अपने मुठ्ठी में कर लिया। बिहार की जीत के हीरो रहे कुंदन ने 26 रनों की पारी खेली। मैच की शानदार कमेंट्री अमूल्य उपाध्याय एवं आशीष सेठ ने किया।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में कामाख्या पीठ के महंत सुमेर गिरी जी महाराज, कृपानंद जी महाराज, अशोक चौरसिया (महामंत्री भाजपा काशी प्रांत), प्रो. मंगला कपूर, डॉ उत्तम ओझा, डॉ सुनीता तिवारी, डॉ नीरज खन्ना, डॉ मनोज तिवारी, मधुकर पाण्डेय, रविकांत मिश्रा, घनश्याम पांडेय, अजय दूबे, विशाल सिंह, राहुल चौरसिया आदि की उपस्थिति रही।

शीघ्र ही पांचों जोन के दिव्यांग खिलाड़ियों का मैच होगा

उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संजय चौरसिया ने बताया कि शीघ्र ही भारत के पांचों जोन के दिव्यांग खिलाड़ियों के क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। डॉ उत्तम ओझा ने बताया कि दिव्यांग खिलाड़ी खेल के मैदान पर दमदार प्रदर्शन कर साबित कर देते है कि वे सामान्य खिलाड़ियों की तरह ही खेल सकते है, बस अवसर मिलना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top