HEADLINES

पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एक करोड़ रुपये से अधिक की अफीम जब्त की, दो तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार तस्कर

कोलकाता, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई में एक करोड़ रुपये से अधिक की अफीम जब्त की है। एसटीएफ के एसपी इंद्रजीत बसु ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नदिया जिले के कालीगंज थाना क्षेत्र के देवग्राम रेलवे स्टेशन मैदान में छापेमारी कर दो अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे अफीम बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान जगजीवन सिंह मुंडा (30) निवासी रांची, झारखंड और अब्बास मंडल (40) निवासी कालीगंज, नदिया के रूप में हुई है। दोनों पर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त होने का आरोप है। पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके पास से 8.5 किलोग्राम अफीम का अर्क बरामद किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

एसटीएफ ने आरोपितों के खिलाफ कालीगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एसटीएफ के एसपी बसु ने आज बताया कि गिरफ्तार आरोपित एक बड़े तस्करी नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों और उनकी गतिविधियों की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।———

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top