West Bengal

पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने पकड़ी 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित फेंसिडिल की खेप, तीन आरोपित गिरफ्तार

Arrest

कोलकाता, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए 1.5 करोड़ रुपये बाजार मूल्य की प्रतिबंधित फेंसिडिल सिरप की खेप को जब्त किया। इस कार्रवाई में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

शुक्रवार को एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने बताया कि 16 जनवरी को एसटीएफ टीम ने बनगांव के गनरापोटा बाजार में छापा मारा और एक व्यक्ति को पकड़ा। उसकी जानकारी के आधार पर टीम ने चाकदा के सिंगेर बागान इलाके में छापा मारा। वहां से दो दस-पहिया ट्रकों को जब्त किया गया, जिनमें 19 हजार 400 बोतल फेंसिडिल बरामद हुई।

इस मामले में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपितों की पहचान इस प्रकार है :

1. सुनील तिवारी (38 वर्ष) – हजारीबाग, झारखंड।2. गुड्डू कुमार (19 वर्ष) – गया, बिहार।3. हरे कृष्ण रॉय (58 वर्ष) – गनरापोटा, बनगांव, उत्तर 24 परगना।

——-

अंतरराज्यीय नशा तस्करी रैकेट का खुलासा

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आरोपित एक अंतरराज्यीय नशा तस्करी गिरोह से जुड़े हैं। फेंसिडिल की यह खेप उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल लाई जा रही थी, जिसे ब्लैक मार्केट में बेचने और बांग्लादेश में तस्करी करने की योजना थी।

इस संबंध में एनडीपीएस अधिनियम के तहत चाकदाह थाने में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों को विशेष न्यायाधीश, एनडीपीएस कोर्ट, कृष्णनगर के समक्ष पेश किया गया, जहां पुलिस रिमांड की मांग की गई है। एसटीएफ के अधिकारी इस रैकेट से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रहे हैं।

एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने इस सफलता की जानकारी देते हुए बताया कि यह ऑपरेशन नशा तस्करी के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्रवाई है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top