HEADLINES

पश्चिम बंगाल सरकार ने बीरभूम जिले की काेयला खदान हादसे में मृतक मजदूराें के परिजनाें के लिए किया मुआवजे का ऐलान

कोलकाता, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल सरकार ने बीरभूम जिले की काेयला खदान हादसे में जान गंवाने वाले मजदूराें के परिजनाें के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करेगी जबकि बिजली विकास निगम लिमिटेड ने भी मृतकों के परिजनों को 30 लाख रुपये प्रति व्यक्ति मुआवजा देने की घोषणा की है।

बीरभूम जिले के लोकपुर थाना क्षेत्र के खैराशोल काेयला खदान में हुए विस्फोट की घटना में अब तक सरकारी तौर पर छह लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। राज्य के मुख्य सचिव डॉ. मनोज पंत ने यह जानकारी दी। उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि घटनास्थल पर कुल नौ लोग मौजूद थे, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। प्रारंभिक उपचार के बाद दो लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि एक अन्य अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन है।

मुख्य सचिव ने बताया कि पुलिस समय पर घटनास्थल पर पहुंची गई थी और मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान बिजली विकास निगम लिमिटेड के अधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि किसी भी मौत की भरपाई नहीं की जा सकती, लेकिन राज्य सरकार मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर होम गार्ड में भर्ती भी की जाएगी। वहीं, बिजली विकास निगम लिमिटेड ने भी मृतकों के परिजनों को 30 लाख रुपये प्रति व्यक्ति मुआवजा देने की घोषणा की है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top