West Bengal

पश्चिम बंगालः 6 विस सीटों पर उपचुनाव की मतगणना शुरू

मतगणना

कोलकाता, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था। इन छह सीटों में सिताई, मादारीहाट, तालडांगर, मेदिनीपुर, नैहटी और हाड़ोआ शामिल हैं। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें केंद्रीय बलों सहित त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है।

2021 के विधानसभा चुनाव में इन छह सीटों में से पांच पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, जबकि मादारीहाट सीट भाजपा के खाते में गई थी। उस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने सिताई से 10 हजार 112 वोट, तालडांगर से 12 हजार 377 वोट, मेदिनीपुर से 24 हजार 397 वोट, हाड़ोआ से 80 हजार 978 वोट और नैहाटी से 18 हजार 855 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। वहीं, मादारीहाट सीट से भाजपा ने 29 हजार 685 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी।

इस उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस का लक्ष्य सभी छह सीटों पर कब्जा जमाना है। नैहटी के पूर्व विधायक पार्थ भौमिक के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी। इसी तरह, हाड़ोआ के विधायक और सांसद हाजी नुरुल की मृत्यु के कारण वहां उपचुनाव हुआ। सिताई, तालडांगर और मेदिनीपुर में तृणमूल विधायकों के सांसद बनने से सीटें खाली हुईं, जबकि मादारीहाट सीट भाजपा विधायक मनोज टिग्गा के सांसद बनने के कारण खाली हुई थी।

इस उपचुनाव के नतीजे यह तय करेंगे कि तृणमूल कांग्रेस पांच सीटों वाले प्रदर्शन को कायम रख पाती है या भाजपा मादारीहाट के अलावा अन्य सीटों पर भी बढ़त बना पाती है।

मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और दोपहर बाद तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि इन छह सीटों पर जनता ने किस पार्टी को चुना है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top