West Bengal

पश्चिम बंगाल बजट 2025-26  : 3.89 लाख करोड़ का बजट पेश, सरकारी कर्मचारियों के  महंगाई भत्ते में  चार प्रतिशत वृद्धि की घोषणा

बंगाल बजट 2025

कोलकाता, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बुधवार को राज्य का बजट पेश किया, जिसमें 2025-26 के लिए कुल 3.89 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बजट में सामाजिक कल्याण, ग्रामीण विकास और बुनियादी ढांचे को प्रमुखता दी गई है।

सरकार ने ग्रामीण सड़कों के विस्तार, नदी कटाव नियंत्रण और कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा की है। इन परियोजनाओं के लिए महत्वपूर्ण वित्तीय आवंटन किये गये हैं, जिससे राज्य के गांवों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और किसानों को अधिक समर्थन मिलेगा।

वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए बड़ी राहत का ऐलान करते हुए महंगाई भत्ते (डीए) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की। यह वृद्धि एक अप्रैल 2025 से लागू होगी, जिससे कुल डीए बढ़कर 18 प्रतिशत हो जाएगा।

महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार के कर्मचारियों को महंगाई के बढ़ते असर से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। सरकार का कहना है कि बजट में सामाजिक कल्याण के साथ ही राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए भी महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top