West Bengal

पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा विधायक को झूठे दावों के लिए चेताया

West Bengal Assembly

कोलकाता, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने बुधवार को भाजपा विधायक अशोक दिन्दा को एक प्रस्तावित खेल स्टेडियम के लिए केंद्र सरकार की धनराशि आवंटन को लेकर किए गए अपुष्ट दावों पर चेतावनी दी। सत्र के पहले हिस्से में, अध्यक्ष ने दिन्दा को बताया कि खेल और युवा कल्याण मंत्री अरूप बिस्वास ने उन्हें दस्तावेज सौंपकर यह साबित किया है कि दिन्दा के दावे झूठे और अपुष्ट हैं।

बिमान बनर्जी ने कहा, मैं आपको बताना चाहता हूं कि सदन में ऐसे अपुष्ट दावे न करें। यह सदन को गुमराह करने जैसा है, जो कड़ी कार्रवाई के योग्य है। हालांकि, आप पहली बार के विधायक हैं, इसलिए मैं इस बार आपके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा हूं।

इस पर न तो अशोक दिन्दा और न ही किसी अन्य भाजपा विधायक ने कोई प्रतिक्रिया दी। अगस्त महीने में दिन्दा ने सदन में कहा था कि उन्हें केंद्रीय खेल मंत्रालय ने जानकारी दी है कि केंद्र ने कूचबिहार में एक खेल स्टेडियम के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, लेकिन राज्य सरकार न तो इस परियोजना के लिए जमीन आवंटित कर रही है और न ही धनराशि खर्च करने में कोई रुचि दिखा रही है।

हालांकि, मंत्री अरूप बिस्वास ने दिन्दा के इन दावों का कड़ा खंडन करते हुए कहा था कि वे दस्तावेज पेश कर यह साबित करेंगे कि सदन को गुमराह किया जा रहा है और इस मुद्दे को अध्यक्ष के कार्यालय में उठाएंगे।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top