Madhya Pradesh

अशोकनगर: विश्राम गृह पर बिजली का 75 हजार बकाया वसूलने गए, पैसा न होने से उल्टे पैर लौटे

अशोकनगर: विश्राम गृह पर 75 हजार बकाया बसूलने गए, पैसा न होने से उल्टे पैर लौट

अशोकनगर,26 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय पर स्थित आगंतुकों का व्हीआईपी विश्राम गृह पर बिजली कम्पनी का 75 हजार रुपये बिजली बिल बकाया है, हालात ये हैं कि लोकनिर्माण विभाग के अधीन विश्राम भवन का बिजली बिल जमा करने पैसे नहीं इस कारण से बिजली बिल जमा नहीं हो पा रहा है।

दर असल बिजली कम्पनी द्वारा शहर में बिजली बिल बकायादारों से बिल बसूली हेतु अभियान चलाया जा रहा है, कहीं छोटे बकायादारों को मोबाइल पर बिल जमा करने हेतु सूचित किया जा रहा है, तो बड़े बकायादारों को बिजली बिल बसूली हेतु बिल लेकर स्वयं कम्पनी के अधिकारी संबंधितों के यहां पहुंच रहे हैं।

इस हेतु शहर में स्थित लोकनिर्माण विभाग के अधीन व्हीआईपी विश्राम गृह का चार माह से बिजली बिल जमा नहीं होने पर कम्पनी के अधिकारी विभाग के दफ्तर जा पहुंचे। पर विभाग के पास बिल जमा करने के लिए आवंटन राशि न होने पर कम्पनी के अधिकारी को उल्टे पैर बिना बसूली के ही लौटना पड़ा। वहीं बिजली कम्पनी के अधिकारी सरकारी विभागों में पैसे न होने पर जहां उल्टे पैर लौट रहे हैं, वहीं निजी तौर पर छोटे बकायादारों को मोबाइल पर मोबाइल बार-बार घंटी बजाते नजर आ रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top