Maharashtra

धुले जिले में वेल्डिंग की चिंगारी से तेल कंपनी के टैंक में विस्फाेट, एक की मौत दो घायल

मुंबई, 2 फरवरी (Udaipur Kiran) । धुले जिले में धुले सिटी इंडस्ट्रियल एस्टेट (एमआईडीसी) में स्थित संजय सोयाबीन ऑयल कंपनी में बीती रात वेल्डिंग की चिंगारी से आग लगने के बाद विस्फाेट हाे गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों काे हीरे मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है। इस घटना की छानबीन मोहाडी पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

मोहाडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शशिकांत पाटिल ने रविवार को मीडिया को बताया कि शनिवार की रात औद्योगिक क्षेत्र स्थित संजय सोया फैक्टरी में तेल टैंक पर वेल्डिंग का काम चल रहा था। उसी समय वेल्डिंग की चिंगारी से टैंक में गैस विस्फोट हो गया और आग लग गई। इस घटना में टैंक पर काम कर रहे मजदूर उपेन्द्र राजभर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संदीप राजभर और धनंजय राजभर घायल हुए। इनमें से संदीप की हालत अस्पताल में चिंताजनक है, जबकि धनंजय की तबीयत में सुधार हो रहा है। इस घटना की छानबीन की जा रही है। इस घटना की जानकारी मिलने पर जिले के संरक्षक मंत्री जयकुमार रावल ने घटनास्थल का दौरा किया और अस्पताल में घायल मरीजों से भी मिले। संरक्षक मंत्री जयकुमार रावल ने बताया कि इस घटना में घायलों को बेहतर इलाज के लिए नासिक भेजा जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top