
हरिद्वार, 8 मई (Udaipur Kiran) । भाजपा नेता ओमप्रकाश जमदग्नि को उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने उनका जोरदार स्वागत किया। यूनियन में शामिल ट्रेड यूनियन ने अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ, उत्तराखंड सफाई मजदूर संघ, उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ,पर्यावरण एकता परिषद के नेताओं राजेंद्र श्रमिक, सुरेंद्र तेश्वर, आत्माराम बेनीवाल, प्रवीण, बलराम चूटेला, कुलदीप कांगड़ा, एडवोकेट लक्ष्य कुमार ,नानक चंद्र पेवल, मनोज छा छार, सनी , प्रेम कुमार आदि नेताओं ने श्री जमदग्नि का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह को धन्यवाद दिया ।श्रमिक नेताओं ने श्री जमदग्नि से निकाय कर्मचारियों की काफी समय से लंबित पड़ी मांगों का निस्तारण किए जाने की मांग की। जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री से वार्ता कर समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
