Uttrakhand

अधिसूचनाओं, उद्घाटन पट्टिकाओं में विक्रम संवत और हिंदू माह के उल्लेख के निर्णय का किया स्वागत

भाजपा नेता संजय गुप्ता

हरिद्वार, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकारी अधिसूचनाओं, गजट नोटिफिकेशनों, उद्घाटन पट्टिकाओं और शिलान्यास शिलाओं में ग्रेगोरियन कैलेंडर के साथ-साथ विक्रम संवत और हिन्दू महीनों और पक्षों का उल्लेख भी करने का निर्देश दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय का स्वागत करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।

संजय गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार देवभूमि की गरिमा बढ़ाने और सनातन की रक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस निर्णय के बाद से भविष्य में सभी सरकारी दस्तावेजों और शिलालेखों में पारंपरिक समय-गणना प्रणाली को अपनाया जा सकेगा, जिससे आने वाली पीढ़ी सनातन के ज्ञान को समझ सकेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान अधिकांश पीढ़ी हमारे हिन्दू मास, तिथि व पक्षों के संबंध में अनभिज्ञ है। भारतीय संस्कृति और परंपराओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में यह निर्णय महत्वपूर्ण साबित होगा। इससे हमारी संस्कृति और धरोहर को संजोने में मदद मिलेगी और आने वाली पीढि़यां भी अपनी जड़ों से जुड़ी रहेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top