Haryana

सोनीपत: वुशु चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता शुभम का स्वागत

12 Snp- 2    सोनीपत: स्वर्ण विजेता खिलाड़ी का स्वागत करते         हुए।

सोनीपत, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । चंडीगढ़ स्टेट वुशु चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के

शुभम का 48 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के बाद स्कूल परिसर में शानदार स्वागत

किया गया है।

शुक्रवार को स्वागत समारोह में वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया

कि शुभम एक बेहतरीन खिलाड़ी है और प्रताप स्कूल में पढ़ाई के साथ वुशु का अभ्यास कर

रहा है। भविष्य में शुभम नेशनल और इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में भी पदक जीतकर देश और प्रदेश

का नाम रोशन करेगा। द्रोणाचार्य अवार्डी और खेल निदेशक ओमप्रकाश दहिया ने कहा कि प्रताप

विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा 5 खेलों का खेलों इंडिया सेंटर और हरियाणा

खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियां स्थापित की गई हैं।

विद्यालय में 24 प्रकार के खेलों

का अभ्यास 40 एनआईएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देखरेख में करवाया जाता है। परिणामस्वरूप

विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर रहे हैं। खिलाड़ियों के लिए छात्रावास में

रहकर पढ़ाई और खेल की उत्तम व्यवस्था की गई है। भोजन के लिए लगभग 150 एकड़ भूमि पर

जैविक खेती से तैयार अनाज, दूध और दूध से बनी मिठाइयाँ, घी, पनीर आदि प्रताप डेयरी

से उपलब्ध कराए जाते हैं। खिलाड़ियों को प्रोटीन की प्रचुर मात्रा मिले, इसके लिए विशेष

डाइट का प्रबंध किया गया है।

एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया ने बताया कि खिलाड़ियों

के लिए खेल और पढ़ाई की व्यवस्था समय-सारणी के अनुसार की गई है, ताकि वे शिक्षा के

साथ-साथ खेल में कड़ी मेहनत कर सकें। पदक विजेता शुभम ने अपनी जीत का श्रेय अपनी मेहनत,

कुशल प्रशिक्षण, माता-पिता और प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया।

(Udaipur Kiran) परवाना / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top