Chhattisgarh

बच्चों में कुपोषण का स्तर जांचने मनाया जा रहा वजन त्योहार

आंगनबाड़ी केंद्र मुजगहन के सामने खड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पालक व बच्चे।

धमतरी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में कुपोषण का स्तर जांचने और सुपोषण के प्रति समुदाय को जागरूक करने के लिए जिले में वजन त्योहार मनाया जा रहा है। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में शिशुवती, गर्भवती व बच्चों की माताओं को पोषण आहार की जानकारी दी जा रही है। जिले के चारों ब्लाक में यह कार्यक्रम चल रहा है।

जिले के आंगनबाड़ियों में वजन त्योहार मनाया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जगरानी एक्का के मार्गदर्शन में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक तीन में वजन त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक ऊषा किरण चंद्राकर ने बताया कि बच्चों में कुपोषण का स्तर जांचने और सुपोषण के प्रति समुदाय को जागरूक करने के लिए जिले में वजन त्योहार मनाया जा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों की उपस्थिति में आंगनबाड़ियों में बच्चों का वजन और ऊंचाई का माप लिया जा रहा है। बच्चों की उम्र के आधार पर उनके पोषण स्तर का निर्धारण किया जा रहा है। वजन त्योहार पर सभी अभिभावकों से आंगनबाड़ी केंद्रों में अपने बच्चों का वजन कराने की अपील की जा रही है। बच्चों के सुपोषण के लिए उनके वजन की जानकारी होना जरूरी है। बच्चों को पौष्टिक आहार देते हुए उनके विकास की मानिटरिंग करना है। सामुदायिक सहभागिता से सुपोषण के प्रति जागरूकता लाने की आवश्यकता है। वजन त्योहार में प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों की सही पोषण स्थिति से अवगत कराते हुए प्रत्येक गांव में कम वजन वाले बच्चों का चयन कर कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाया जाएगा। कुपोषण की सही स्थिति के आधार पर प्रत्येक बच्चे की जानकारी साफ्टवेयर में दर्ज कर जिले में कुपोषित बच्चों की स्थिति का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रतिदिन पोषण व स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित हो रही है।

जिले में 30 सितंबर 2024 तक चलेगा अभियान

जिले में 30 सितंबर 2024 तक सभी केंद्रों में वजन त्योहार मनाया मनाया जा रहा है। जिसके तहत् आंगनबाड़ी केंद्रों में छह वर्ष के बच्चों का वजन एवं ऊंचाई मापना, पोषण स्तर की जांच एवं उनके अभिभावकों को पोषण संबंधित जानकारी दी जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा शिशुवती माताओं व अन्य हितग्राहियों को पोषण के संबंध में पूरी जानकारी प्रदान करने तथा बच्चों के स्वास्थ्य का उचित ध्यान रखने हेतु जागरूक किया जा रहा है।इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच चन्द्रशेखर साहू, उपसरपंच लखन सिन्हा, बलराम साहू, रिखी राम साहू, भुनेश्वर साहू, डा सरिता पचौरी आयुष विभाग, लुकेश्वरी सार्वा, आगनबाड़ी कार्यकर्ता कविता धु्रव, दिनेश्वरी धु्रव, अंजु गंगबेर, पुष्पा जाधव, कांति साहू, गीताजंली साहू, सहायिका दुर्गा साहू, धनेश्वरी साहू, पूर्णिमा धुव्र, प्रेमनारायण, अनुप साहू, प्रर्मिला सिन्हा, नीरा गोस्वामी, सहायिका देवकी साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सहित गर्भवती, शिशुवती महिलाएं और बच्चों के पालक तथा बच्चे उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top