– 5 दिन के कारोबार में निवेशकों को 18.31 लाख करोड़ का नुकसान
– साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 4,091 अंक और निफ्टी 1,180 अंक टूटे
नई दिल्ली, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान आई गिरावट के कारण भारतीय शेयर बाजार ने चार सप्ताह की सारी बढ़त गंवा दी। इस सप्ताह बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि घरेलू शेयर बाजार ढाई साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट के साथ बंद हुआ। शुक्रवार को खत्म हुए सप्ताह के दौरान बीएसई का सेंसेक्स 4,091.53 अंक यानी 4.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी ने 1,180.80 अंक यानी 4.76 प्रतिशत टूट कर पिछले सप्ताह के कारोबार का अंत किया था। इस जोरदार गिरावट के कारण निवेशकों को सिर्फ 5 दिन के कारोबार में ही 18.31 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
शेयर बाजार में 16 से 20 दिसंबर के बीच कारोबार सप्ताह के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का लार्जकैप इंडेक्स 5 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल कंपनियों में से अडाणी ग्रीन एनर्जी, एलटी माइंडट्री, सिमेंस, जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज, एबीबी इंडिया, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और पावर फाइनेंस कारपोरेशन के शेयरों में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में भी 20 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह के दौरान ओवरऑल 3 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप इंडेक्स में शामिल कंपनियों में से पीरामल एंटरप्राइजेज, टॉरेंट पावर, देल्हीवेरी, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, फिनिक्स मिल्स, बैंक ऑफ इंडिया, एसीसी, कमिंस इंडिया, फेडरल बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, एनएमडीसी, एस्कॉर्ट्स क्यूबोटा और यूपीएल के शेयर 8 से 12 प्रतिशत की साप्ताहिक कमजोरी के साथ बंद हुए। दूसरी ओर जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन आफ इंडिया, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, ओबेरॉय रियल्टी, गोदरेज इंडस्ट्रीज, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस और स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों में 4 से 16 प्रतिशत तक की मजबूती दर्ज की गई।
मिडकैप की तरह ही बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी सोमवार से शुक्रवार के कारोबार के बाद ओवरऑल 3 प्रतिशत की साप्ताहिक कमजोरी के साथ बंद हुआ। स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल कंपनियों में से सांघी इंडस्ट्रीज, टीएआरसी लिमिटेड, संदूर मैगनीज एंड आयरन ओर्स, जय कॉरपोरेशन एंजेल वन, दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल कॉरपोरेशन, एमएम फोर्जिंग्स, आरपीएसजी वेंचर्स, अबांस होल्डिंग्स, डालमिया भारत सूगर एंड इंडस्ट्रीज, एनआईआईटी, लिंकॉन फार्मास्यूटिकल्स, टैक्समैको इंफ्रास्ट्रक्चर एंड होल्डिंग्स और बैजल प्रोजेक्ट्स के शेयरों में साप्ताहिक आधार पर 12 से 20 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर फेयरकेम ऑर्गेनिक्स, टैनफैक इंडस्ट्रीज, वक्रांगी, फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस, तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स, अवलॉन टेक्नोलॉजीज, केफिन टेक्नोलॉजी, जेन टेक्नोलॉजीज, चमन लाल सेतिया एक्सपोर्ट्स, 63 मून्स टेक्नोलॉजीज और कॉस्मो फर्स्ट के शेयरों में साप्ताहिक आधार पर 14 से 48 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान हुई जोरदार बिकवाली की वजह से बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। इस सप्ताह के कारोबार के बाद बीएसई के मेटल और पावर इंडेक्स में साप्ताहिक आधार पर 7 प्रतिशत की कमजोरी आ गई। इसी तरह बीएसई का कैपिटल गुड्स इंडेक्स 6 प्रतिशत और टेलीकॉम इंडेक्स 5.7 प्रतिशत टूट कर बंद हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक