HimachalPradesh

हिमाचल प्रदेश में मौसम का रूख बदला, ऊंचे इलाकों में बर्फबारी, शिमला में ओलावृष्टि

शिमला में मौसम

शिमला, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से चल रहे साफ मौसम के बाद सोमवार को अचानक मौसम का मिजाज बदला। इस बदलाव के साथ ही राज्य के विभिन्न हिस्सों में बर्फबारी और वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया। लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू के ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई जिससे मौसम सर्द हो गया। वहीं शिमला शहर में भी ओलावृष्टि और बारिश ने कंपकंपी बढ़ा दी।

मौसम विभाग के मुताबिक लाहौल-स्पीति के हंसा में पांच सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि केलांग और गोंदला में भी हल्की बर्फबारी हुई। राजधानी शिमला में दोपहर बाद मौसम में अचानक बदलाव आया और यहां जोरदार ओलावृष्टि और वर्षा हुई। शिमला के उपनगर टूटू में शिमला-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर सड़क ओलावृष्टि से सफेद हो गई, इससे यातायात प्रभावित हुआ तथा जाम लग गया। शिमला से सटे पर्यटन स्थलों कुफरी और नारकंडा में भी बाद दोपहर हल्की बर्फबारी शुरू हो गई, जिससे स्थानीय लोग और पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने में लगे रहे।

निचले और मैदानी इलाकों में बारिश और सर्द हवाएं

राज्य के निचले और मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं हल्की वर्षा और सर्द हवाएं चलने लगीं। खासतौर पर सोलन, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना में सर्द हवाओं का असर महसूस किया गया। मौसम में अचानक बदलाव के कारण शीतलहर तेज हो गई और लोग अधिक गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए। शिमला की रातें मनाली से भी सर्द हो गई हैं। शिमला में सोमवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया और पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि मनाली का तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा। जनजातीय क्षेत्रों केलांग, ताबो और कुकुमसेरी में पारा माइनस में चला गया है। केलांग में न्यूनतम तापमान -2.5 डिग्री, ताबो में -1.9 डिग्री और कुकुमसेरी में -0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अगले चार दिन मौसम साफ, 11 जनवरी को फिर बारिश-बर्फबारी

मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के मुताबिक सात से 10 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है। हालांकि सात और आठ जनवरी को निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है। कोहरे के कारण दृश्यता कम हो सकती है जिससे यातायात प्रभावित होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 11 जनवरी को फिर से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। 12 जनवरी को मौसम साफ रहेगा और तापमान में कुछ वृद्धि हो सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top