Uttrakhand

मौसम ने ली करवट : चमोली में बर्फबारी के बाद खिली धूप, लोगों को मिली राहत

बदरीनाथ धाम में बर्फवारी के बाद खिली धूप।

गोपेश्वर, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दो दिनों की भारी बारिश और बर्फबारी के बाद बुधवार को चमोली जिले में मौसम ने करवट ली और गुनगुनी धूप खिली। इस बदलाव से जिले के निवासियों ने राहत की सांस ली। लोग घरों की छतों और आंगन में बैठकर धूप का आनंद लेते नजर आए।

बदरीनाथ और औली में बर्फ की चादर भारी बर्फबारी से बदरीनाथ धाम में डेढ़ फीट तक बर्फ जम चुकी है, जबकि विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थली औली बर्फ से लबालब हो गई है। औली में नेशनल गेम्स की संभावनाओं ने स्थानीय व्यवसायियों और पर्यटकों के चेहरे खिला दिए हैं।

72 गांव हुए हिमाच्छादितचमोली जिले में भारी बर्फबारी के कारण 72 गांव हिमाच्छादित हो गए हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। इन गांवों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है और लोग घरों के अंदर दुबकने को मजबूर हैं। ज्योतिर्मठ विकासखंड के 19 गांव, दशोली के पांच गांव, पोखरी के चार गांव, गैरसैंण के 11 गांव, कर्णप्रयाग के दो गांव, नंदानगर के 14 गांव, थराली के 17 गांव हिमाच्छादित हैं।

शीतलहर और राहत गत दिनों चमोली जिले के निचले इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई, जिससे ठंड का प्रकोप चरम पर था। हालांकि रविवार को खिली धूप ने लोगों को कुछ राहत दी है।

पर्यटन और स्थानीय व्यापार को उम्मीदेंऔली और बदरीनाथ जैसे क्षेत्रों में बर्फबारी से पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। औली में इस साल होने वाले नेशनल गेम्स को लेकर भी उत्साह देखा जा रहा है। मौसम के इस बदलाव से चमोली में जहां लोग राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं पर्यटन और व्यवसाय को भी नई संभावनाओं की उम्मीदें जगी हैं।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top