कोलकाता, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) ।कोलकाता समेत पूरे पश्चिम बंगाल में मौसम शुष्क बना हुआ है और अगले 24 घंटों में भी बारिश की कोई संभावना नहीं है। कोलकाता में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह के समय हल्की धुंध छाई रह सकती है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मौसम साफ हो जाएगा। शनिवार को मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। आर्द्रता का स्तर 93 प्रतिशत तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम आर्द्रता 66 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।
उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी जैसे इलाकों में सुबह की ठंडक बढ़ गई है। यहां तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में भी सुबह हल्की धुंध देखी जा सकती है, लेकिन दिन में धूप खिली रहेगी।
पश्चिमी जिलों जैसे पुरुलिया, बांकुड़ा और पश्चिम मेदिनीपुर में न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। हल्दिया, खड़गपुर और हुगली में भी मौसम शुष्क रहेगा और सुबह के समय हल्की धुंध छाने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के किसी भी हिस्से में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, सुबह के समय कोलकाता, दुर्गापुर और मालदा जैसे इलाकों में धुंध के कारण दृश्यता थोड़ी कम हो सकती है। वाहन चालकों को सुबह के समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
सर्दी के मौसम में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है, जिससे लोगों को रात और सुबह के समय ठंड महसूस हो रही है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही मौसम बने रहने का पूर्वानुमान जताया है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर