धर्मशाला, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) ।प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। बदले मौसम के तेवरों के चलते बुधवार बीती देर रात से ही धौलाधार के पहाड़ों सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी वहीं निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है। ताजा बर्फबारी और बारिश के चलते कांगड़ा घाटी में भी शीत लहर चल रही है। जिससे आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। ठंड के कारण लोग घरों में ही दुबके हैं तथा लोगों को आग व हीटर का सहारा लेना पड़ा है।
गौरतलब है कि बुधवार बीते दिन मौसम साफ रहा था तथा पूरा दिन अच्छी धूप खिली रही थी। लेकिन बीती देर रात से प्रदेश में मौसम बिगड़ गया और धौलाधार की पहाड़ियों में जहां हिमपात हो रहा है वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। हिमपात व निचले क्षेत्रों में बारिश होने से किसानों व बागवानों के लिये अच्छी खबर है।
उधर मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया