HimachalPradesh

मौसम ने बदली करवट, धौलाधार में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी

धर्मशाला, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में शुक्रवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। करीब तीन महीनों के लंबे ड्राई स्पैल के बाद शुक्रवार को धौलाधार की पहाड़ियों पर ताजा हिमपात हुआ है वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश होने से किसानों व बागवानों ने थोड़ा राहत की सांस जरूर ली है। शुक्रवार सुबह से ही बादलोंं ने आसमान में डेरा डाल दिया था और धौलाधार की पहाड़ियों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। इसके बाद दोपहर बाद हल्की धूप भी निकली लेकिन इसके बाद बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश होने से जिला कांगड़ा के किसानों ने राहत की सांस ली है। क्योंकि बारिश होने से ढाई लाख किसानों और डेढ़ लाख बागबानों को बड़ी राहत मिली है।

बता दें कि बारिश न होने से जिला कांगड़ा के ज्यादातर किसानों ने अभी तक गेहूं बिजाई भी नहीं की है। इससे पहले सोमवार को दिन भर बादलों का डेरा रहा। कांगड़ा जिला में हल्की बूंदें तो गिरी लेकिन बारिश का बड़ा माहौल नहीं बन पाया। इससे सबसे ज्यादा नुकसान खेती को हुआ है। अकेले कांगड़ा जिला में इस बार 92 हजार हेक्टेयर पर गेहूं लगाने का लक्ष्य तय हुआ है। इसी तरह चंबा में 17 हजार हेक्टेयर, हमीरपुर में 28 हजार हेक्टेयर, किन्नौर में 0.40 हजार हेक्टेयर, कुल्लू में 16.50 हजार हेक्टेयर, लाहौल स्पीति में 0.10 हजार हेक्टेयर, मंडी में 60 हजार हेक्टेयर जमीन पर गेहूं लगाने का लक्ष्य है। पूरे प्रदेश में विभाग ने इस बार रबी सीजन में कृषि विभाग ने 3.24 लाख हेक्टेयर भूमि में गेहूं की बिजाई का लक्ष्य तय किया है, लेकिन लंबे समय से बारिश न होने से मुश्किल से 15 से 20 फीसदी एरिया में ही गेहूं की बिजाई हुई है। प्रदेश में इस साल 620 लाख मीट्रिक टन गेहूं की पैदावार के उत्पादन का लक्ष्य तय किया गया है। ऐसे में बिजाई का समय बीतने से गेहूं उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करना काफी मुश्किल हो जाएगा। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कुल 9.97 लाख परिवार कृषि से जुड़े हैं। इसमें करीब 7.50 लाख परिवार गेहूं की बिजाई करते हैं।

बारिश-बर्फबारी से गिरा तापमान, बढ़ी ठिठुरन

उधर धौलाधार पर दिन पर हिमपात और मैदानी इलाकों में बारिश होने से जिला कांगड़ा में ठंड भी काफी बढ़ गई है। धर्मशाला के बाजारों में भी पहले की अपेक्षा कम चहल-पहल देखने को मिली। बारिश होने से मैक्लोडगंज सहित साथ लगते पर्यटन स्थलों में घूमने आए लोगों ने मौसम का खूब लुत्फ उठाया तो कई होटलों में ही दुबके रहे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top