HEADLINES

हिमाचल में बदला मौसम, पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी

अटल टनल रोहतांग में बर्फबारी

शिमला, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदल गया है। राज्य के उच्च पर्वतीय व पहाड़ी क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, शिमला, सिरमौर और चम्बा जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फ गिर रही है। अटल टनल रोहतांग में भी बर्फबारी जारी है। कुल्लू जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए सैलानियों व लोगों से मौसम के दौरान ऊंचे स्थानों का रुख न करने की अपील की है।

शिमला जिला के चौपाल में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। इससे बागवानों व पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। यहां लोगों को लंबे समय से बर्फबारी का इंतजार था। इसी तरह शिमला से सटे ठियोग और नारकंडा में भी हल्की बर्फबारी हो रही है। वहीं शिमला शहर में सर्द हवाएं चल रही हैं, जिससे लोग ठिठुर रहे हैं।

सिरमौर जिला के चूड़धार में भी बर्फबारी हो रही है।

देर रात राज्य के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी होने का अनुमान है। इस बर्फबारी से पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। यह बर्फबारी पर्यटन के लिहाज से अहम मानी जा रही है। इससे पहाड़ी इलाकों में सर्दी का असर भी बढ़ गया है। हालांकि राज्य के मैदानी इलाकों में मौसम सामान्य बना हुआ है और यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है। हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, ऊना और मंडी जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे यानी नौ दिसम्बर को पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में वर्षा होने की संभावना है। 10 दिसम्बर को मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। 11 से 14 दिसम्बर तक मौसम के पूरी तरह साफ रहने की उम्मीद है। राज्य के मैदानी व मध्यवर्ती भागों में मौसम की बेरुखी ने किसानों-बागवानों को परेशानी में डाल दिया है। सवा दो माह से बारिश न होने से फसलों व फलों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। किसानों को गेहूं की फसल के सूखने का डर सता रहा है। कई जगह तो किसान बारिश के इंतजार में गेहूं की बिजाई भी नहीं कर पाए है। बादलों के न बरसने से पेयजल परियोजनाओं में जलस्तर घट रहा है। जलविद्युत परियोजनाओं में विद्युत उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है।

बर्फबारी की चाह में शिमला और मनाली में उमड़े सैलानी

मौसम विभाग ने इस वीक एंड में हिल्स स्टेशन शिमला और मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी का अनुमान जताया था। विभाग के इस पूर्वानुमान के बाद इन स्थलों में पर्यटकों की भीड़ देखी गई। रविवार को शिमला और मनाली में पर्यटकों की अधिक मौजूदगी रही। हालांकि दिन में बर्फबारी न होने से पर्यटकों को मायूस होना पड़ा।

राज्य में कई जगह माइनस और शून्य के करीब पहुंचा पारा

राज्य में न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है। रविवार को कई जगह पारा माइनस और शून्य के करीब रिकार्ड हुआ। लाहौल-स्पीति जिला का ताबो सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां पारा -13.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इसी जिला के कुकुमसेरी में -6.9 डिग्री, किन्नौर के रिकांगपिओ में -1 डिग्री और शिमला के नारकंडा में -0.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। एक दर्जन शहरों का पारा शून्य व इसके करीब पहुंच गया है। भुंतर व सियोबाग में शून्य डिग्री, बजुआरा में 0.1 डिग्री, मनाली में 0.2 डिग्री, कुफरी में 0.4 डिग्री, सोलन व बरठीं में 0.5 डिग्री, भरमौर में 0.8 डिग्री, ऊना में 1 डिग्री, सुंदरनगर में 1.9 डिग्री, हमीरपुर में 2.1 डिग्री, शिमला में 2.8 डिग्री, बिलासपुर में 3.1 डिग्री, मंडी में 3.2 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 3.8 डिग्री, कांगड़ा में 4.5 डिग्री और धर्मशाला में 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य का औसतन न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री नीचे रिकार्ड हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top