West Bengal

पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहाना, ठंड बढ़ने की संभावना

Weather

कोलकाता, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग की ओर से शनिवार को जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता में बीते 24 घंटों में 1.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से क्रमशः 0.9 और 4.1 डिग्री अधिक है। हल्की बारिश और ठंडी हवाओं के चलते ठंड बढ़ने की संभावना है।

राज्य के अन्य जिलों में भी मौसम में बदलाव देखा गया। उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, और हुगली में बादल छाए रहे और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में भी मौसम ठंडा रहा। उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जैसे पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश के साथ ठंड का असर बढ़ा है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है। अधिकतम आर्द्रता 95 फीसदी और न्यूनतम आर्द्रता 43 फीसदी रही। ठंडी हवाएं भी चल रही हैं।

किसानों को सलाह दी गई है कि वे फसल कटाई के दौरान मौसम को ध्यान में रखें। वहीं, शहरी इलाकों में लोगों को बारिश और ठंड के असर से बचने के लिए सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में मौसम के इस बदलाव के कारण ठंड का प्रभाव और तेज हो सकता है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top