इंफाल, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मणिपुर में हथियार और विस्फोटकों की बरामदगी का सिलसिला जारी है। सुरक्षा बल पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील क्षेत्रों में तलाशी अभियान लगातार चला रहे हैं। इन अभियानों के दौरान, कांगपोकपी जिले के फाइलेंग से हथियार और विस्फोटक बरामद की गईं।
जिनमें, एक एसएमजी कार्बाइन (मैगजीन सहित), एक देशी तोप (पम्पी), 10 राउंड 7.62 × 39 मिमी, छह राउंड 5.56 मिमी, पांच राउंड 9 मिमी शामिल हैं।
राज्य भर में सुरक्षा बलों द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश