इंफाल, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मणिपुर में हथियार और विस्फोटक आदि की बरामदगी लगातार हो ही रही है। बीते डेढ़ वर्ष के दौरान मणिपुर से जितना हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है, उससे एक युद्ध जीता जा सकता है। सुरक्षा बल दिन-रात चौकसी में लगे हुए हैं। 38 हजार से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती के बावजूद अपराधी तत्व कारनामों से बाज नहीं आते हैं। सुरक्षा बल लगातार उनके विरुद्ध अभियान चला रहे हैं।
इसी प्रकार के तलाशी अभियानों के दौरान ऐगेजांग, कांगपोकपी जिले से एक 303 स्नाइपर राइफल, एक 9 मिमी सीएमजी मैग के साथ, एक 9 मिमी पिस्तौल, एक एसबीबीएल, दो 51 मिमी मोर्टार एचई, दो नंबर 36 हैंड ग्रेनेड, पांच जीवित गोला बारूद, एक एम/सेट, एक पिकेट ग्रेनेड, दो स्मोक ग्रेनेड बरामद किए गए।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश