Uttar Pradesh

राहुल के दौरे पर लगे पोस्टर,लिखा’तुम जातिवाद से तोड़ोगे, हम राष्ट्रवाद से जोड़ेंगें’

राहुल के दौरे पर लगे पोस्टर

रायबरेली,29अप्रैल (Udaipur Kiran) । सांसद राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली के दौरे पर हैं,हालांकि इसके पहले ज़िले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। रायबरेली ज़िले में राहुल गांधी के खिलाफ होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए है।इनमें लिखा गया है ‘तुम जातिवाद से तोड़ोगे, तो हम राष्ट्रवाद से जोड़ेंगे’। ‘राहुल गांधी जी, कृपया हमारी रायबरेली को जातिवाद में मत उलझाइए’।

होर्डिंग हरचंदपुर के युवा मंडल अध्यक्ष हर्षित सिंह की तरफ से लगाई गई।पोस्टर को लेकर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।दोनों तरफ़ से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने अपने पिछले संसदीय दौरे पर हुई दिशा बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों की जाति को लेकर सवाल उठाए थे।

(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे

Most Popular

To Top