
लखनऊ, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । इकोसॉफिकल फाउंडेशन फॉर द स्टडी ऑफ लिटरेचर एंड एनवायरनमेंट तथा नेशनल पी जी कॉलेज लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया। इस अवसर पर नेशनल पी जी कॉलेज और इकोसोफिकल की मध्य समझौता ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।
पर्यावरणविद एवं साहित्यकार डा. ऋषिकेश सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के बारे में सबको सचेत होकर कार्य करना होगा। पर्यावरण के संरक्षण से ही हम स्वस्थ रह सकेंगे।
मुख्य अथिति वरिष्ठ पत्रकार और उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव भारत सिंह ने ग्रामीण जीवन में पर्यावरण के सहज संबंध को रेखांकित करते हुए पुनः अपनी जड़ों की ओर लौटने का आह्वाहन किया।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण प्रो पी. के. सिंह के द्वारा रामचरितमानस की चौपाइयों के साथ किया गया। विषय का प्रवर्तन कार्यशाला के संयोजक प्रोफेसर सिद्धार्थ सिंह ने किया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह ने गंभीर रिसर्च की तरफ उन्मुख होने की तरफ बल दिया और नई शोध पत्रिका के लिए बधाई दी। मंच का संचालन डा. ऋतु जैन ने किया।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
