फिरोजाबाद, 16 नवम्बर (Udaipur Kiran) । महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर आयोजित स्मरणाेत्सव का शनिवार को शुभारम्भ पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में देश के आर्य गुरुकुलों से बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं आए हैं साथ ही साथ देश के विभिन्न भागों के प्रबुद्धजन इस विराट महासम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं।
कार्यक्रम की शुभारंभ बालिकाओं की वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हुआ। इस मौके पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि जब हिंदुस्तान में लोग अज्ञानता के कारण गहरी निद्रा में सोए हुए थे उस समय महर्षि दयानंद सरस्वती ने अपने ज्ञान के प्रकाश से लोगों को जाग्रत किया। नारियों के सशक्तिकरण का सर्वप्रथम कार्य किसी ने किया तो वह स्वामी दयानंद सरस्वती ने किया, उनकी प्रेरणा से ही जगह-जगह आर्य गुरुकुल विद्यालयों की स्थापना की गई। जहां पर छात्र एवं छात्राएं अपनी संस्कृत का गहनता से अध्ययन कर रहे हैं, हमारे लिए यह अत्यंत ही गर्व का विषय है कि इस विराट आर्य धर्म सभा का आयोजन सिरसागंज की पावन भूमि पर किया जा रहा है। यह वही भूमि है जहां के गुरुकुल में अनेक विशिष्ट जनों ने शिक्षा पाई है हाल ही में इसी गुरुकुल में पढ़े हुए छात्र-छात्राओं ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पाकर हम सभी का सम्मान बढ़ाया है।
उन्होंने बताया कि सिरसागंज में आर्य संस्कृति संकुल नामक बड़े ऑडिटोरियम का निर्माण किया जा रहा है, हमारा लक्ष्य है कि यह ऑडिटोरियम अगले वर्ष तक अवश्य पूर्ण हो जाएगा, साथ ही साथ यहां पर एक छात्रावास निर्माणअधीन है, जो आने वाले समय में विद्यार्थियों के लिए हितकारी साबित होगा। आने वाले समय में यह स्थान पूरे देश में प्रकाशकुंज बनकर उभरेगा। ऐसी मेरी उम्मीद है कि इस प्रकाश कुंज से बड़े-बड़े विद्वान निकलकर देश का नाम रोशन करेंगे, हम सब ऐसी उम्मीद करते हैं कि हमारी कामना है कि 2047 तक हम विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा कर सकें। साथ ही भारत को विश्व गुरु का सपना साकार कर सके यही हमारी कामना है।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती के विचार आज भी नई पीढ़ी के लिए पथ प्रदर्शक का कार्य कर रहे हैं, ऐसे महापुरुष सदैव अपने ज्ञान से प्रेरित और उत्साहित करते रहेंगे। साथ ही मानवता के विकास में इनके विचार हमें नई दिशा प्रदान करते रहेंगे।
इस मौके पर विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने रैली निकाली, साथ ही शासन की योजनाओं एवं स्वामी दयानंद की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, ब्लॉक प्रमुख अरांव कमलेश राजपूत, प्रधान देवेंद्र पाल वर्मा प्रसिद्ध विद्वान डॉ वेदपाल, डा वर्चस्वपति मिश्र, विनय आर्य, गजेंद्र सिंह आर्य गुरुकुल महाविद्यालय सिरसागंज, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विशु राजा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक संगीता गौतम सहित जनपद के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़