
श्रीनगर, 3 मई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर कहा कि हम उन पत्रकारों के साहस और प्रतिबद्धता का सम्मान करते हैं जो सत्ता के सामने सच बोलते हैं।
एक्स के माध्यम से मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर हम उन पत्रकारों के साहस और प्रतिबद्धता का सम्मान करते हैं जो सत्ता के सामने सच बोलते हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र प्रेस एक जीवंत लोकतंत्र की आधारशिला है और हमें इसे केवल शब्दों में ही नहीं बल्कि कार्रवाई में भी संरक्षित करना चाहिए।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
