

ी
दुमका, 2 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । गांधी मैदान में झामुमो के 46 वें स्थापना समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पूरे देश मे 26 हजार करोड़ महिलाओं के लिए बजट दिया है, लेकिन हमारी सरकार केवल महिलाओं के लिए 15 हजार करोड़ बजट का प्रावधान किया है।
मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य के आदिवासी-मूलवासियों को सशक्त किया है। अब कोई पैसे के अभाव में पीडीएस दुकान से मिलने वाली सरकारी राशन और सरकार से मिलने वाली बच्चों की साइकिल बेच कर स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए फीस नहीं चुकायेगा।
हमने ऐसी व्यवस्था कर दी है, जिसमें राशन नहीं बेचना पड़ेगा और न हीं बच्चों की साइकिल बेचन की जरुरत पड़ेगी । सरकार मईया योजना, स्वास्थ्य बीमा के माध्यम अब कोई इलाज या पैसे के अभाव में दम नहीं तोड़ेगा ।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
