कोलकाता, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रविवार को कोलकाता में आयोजित विजय दिवस के कार्यक्रम में बांग्लादेश के आठ स्वतंत्रता सेनानी पहुंचे। भारी मन से एक स्वतंत्रता सेनानी कहा कि नई पीढ़ी को वे लोग उचित शिक्षा नहीं दे पाए हैं इसलिए आज बांग्लादेश में इस प्रकार की स्थिति है। हालांकि स्वतंत्रता सेनानियों में से कुछ कामना था कि अवामी लीग सरकार के पतन के बाद भी बांग्लादेश अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार के कार्यक्रम में बांग्लादेश के एक ब्रिगेडियर जनरल मौजूद थे। हालांकि, फोर्ट विलियम कार्यक्रम में बांग्लादेश का कोई भी राजनयिक प्रतिनिधि नजर नहीं आया।
भारतीय सेना हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाती है। मुक्ति संग्राम की समाप्ति पर पाक सेना के आत्मसमर्पण के दिन फोर्ट विलियम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। इस वर्ष के कार्यक्रम में बांग्लादेशी राजनयिक, अधिकारियों, सेना प्रमुखों और स्वतंत्रता सेनानियों को आमंत्रित किया गया था। लेकिन अवामी लीग सरकार के पतन के बाद से जिस तरह से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक उत्पीड़न बढ़ा है, उसका असर ढाका-नई दिल्ली द्विपक्षीय रिश्ते पर भी पड़ा है। इस कार्यक्रम में बांग्लादेश सरकार का कोई भी प्रतिनिधि नहीं पहुंचा लेकिन बांग्लादेश के आठ स्वतंत्रता सेनानियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय